India Vs Australia, 1st Test: Pujara saves India on Day 1,Kohli's strategy for Day 2 |वनइंडिया हिंदी

2018-12-06 764

India scored 250/9 at the end of 1st days play in the Adelaide Test against Australia. Cheteshwar Pujara was the only Indian batsman who stood tall against the Australian bowlers who gave India early blows. Pujara scored 123, which was his first-ever ton on the Australian soil. Team India would now look to get the wickets of Australia batters when they come out to bowl on Day 2.

#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #Day1Review

एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत कमज़ोर रही. एक एक कर विकेट गिरते रहे और 86 रन बनाने तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई, हालांकि इस दौरान चेतेश्वर पुजारा दूसरी छोर से पिच पर टिके रहे. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय पारी को संभाला और टेस्ट क्रिकेट का अपना 16वां शतक जमाया, अब मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर नजर रहेगी